उटंगन नदी में बाढ़ से प्रभावित गांव में जायजा लेने पहुंचे सांसद पुत्र एवं प्रतिनिधि

Sep 15, 2024 - 22:09
 0
उटंगन नदी में बाढ़ से प्रभावित गांव में जायजा लेने पहुंचे सांसद पुत्र एवं प्रतिनिधि

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। पिनाहट और फतेहाबाद क्षेत्र से गुजरी उटंगन नदी में भारी उफान आने के चलते तटवर्ती इलाके के दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं। गांव के मार्गों पर पानी भर गया है। और किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। रविवार की शाम को फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के पुत्र परमवीर चाहर एवं सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र शर्मा तहसील प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ब्लॉक क्षेत्र के गांव टोडा,सेहा,सियपुरा,गुरावली बाढ़ प्रभावित होने की सूचना पर गांव में पहुंचकर बाढ़ का जायजा लिया। और गांव के ग्रामीणों से मिलकर उनसे समस्याएं जानी जिस पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं एवं फसल नुकसान से सांसद पुत्र को अवगत कराया। जिस पर युवा भाजपा नेता ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत सामग्री,उपचार व अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की और समस्या समाधान का ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया।इस मौके पर नायबतहसीलदार बाह बांके बिहारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम साथ इस मौके पर सतीश परिहार,निखिल गुप्ता,रविंद बघेल,अनुज शर्मा, नितिन वर्मा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow