स्कूली बच्चों ने गत्ता सामग्री से बनाया राम मंदिर, लोगों ने की सराहना
पिनाहट।होनहार लोग किसी के मोहताज नहीं होते बचपन से ही यह लोग अपने भविष्य और आगे बढ़ने का रास्ता तलाश ही लेते हैं। और कड़ी मेहनत करके अपने सुनहरी भविष्य और मुकाम तक पहुंच जाते हैं। ऐसा ही मामला क्षेत्र के गांव पुरा जवाहर में देखने को मिल रहा है जहां ग्रामीण धर्मवीर सिंह पुत्र शैलेंद्र कक्षा 9, भावना और गुंजन जो की पूजा पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में एक भावना जागी और उन्होंने गत्ते के कागज से सहित अन्य सामग्री को एकत्रित किया
और दो दिन की मेहनत बाद अयोध्या में बने राम मंदिर जैसा ही बिल्कुल राम मंदिर तैयार कर दिया। राम मंदिर का मॉडल बनाने के बाद उसमें कई प्रकार की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। और उसमें भगवान राम की सीता लक्ष्मण सहित मूर्ति भी स्थापित की गई। बच्चों द्वारा बनाए गए राम मंदिर के मॉडल को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और उन्होंने बच्चों के कर की जमकर सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। छात्र शैलेंद्र ने बताया कि वह बड़े होकर आर्किटेक्ट बनना चाहता है। जिसके लिए वह अभी से प्रयास रहता है पूर्व में भी वह अपने भाई बहनों के साथ मिलकर कई प्रकार के मंदिर और इमारत की मॉडल बन चुका है।
What's Your Reaction?