फतेहाबाद में हुई निषाद समाज की बैठक , 8 दिसंबर को जीआईसी मैदान में होने वाली रैली पर की गई चर्चा

Sep 30, 2024 - 07:05
 0
फतेहाबाद में हुई निषाद समाज की बैठक , 8 दिसंबर को जीआईसी मैदान में होने वाली रैली पर की गई चर्चा
संवाददाता फतेहाबाद अभिषेक वर्मा

फतेहाबाद में हुई निषाद समाज की बैठक , 8 दिसंबर को जीआईसी मैदान में होने वाली रैली पर की गई चर्चा

 फतेहाबाद ।रविवार को निषाद समाज की आवश्यक बैठक का आयोजन निषाद महासभा जिला आगरा के तत्वाधान में स्थान होटल निषादराज बाह रोड फतेहाबाद आगरा में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी नेता हेत सिंह निषाद महामंत्री निषाद महासभा ने वही संचालन होतम सिंह निषाद महामंत्री निषाद महासभा ने किया।

बैठक में मझवार की सभी पर्यायवाची जातियों के आरक्षण को लेकर आगरा जीआईसी मैदान में 8 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है। जिसमें समाज के सभी बुद्धिजीवी महानुभावों के सहयोग से विशाल जनसभा के रूप में सफल बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में होतम सिंह निषाद ने कहा कि पूर्व की सरकार ने समय-समय पर केवल आरक्षण के नाम पर निषाद मछुआ समुदाय के लोगों को झांसा देने का कार्य किया तथा 2016 दिसंबर माह में आरक्षण संबंधित कसरवल कांड को लेकर स्वयं वर्तमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार बनने पर सबसे पहले निशादो का आरक्षण लागू किया जाएगा किंतु स्वयं आज भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी अपनी बातों से मुकर गए हैं और अपनी बातों को भूल गए जिसके लिए आज हम जीआईसी मैदान को भरने जा रहे हैं और आगे इस क्रांति की मुहिम को लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और समाज के हक अधिकार के मिलने तक लड़ाई को जारी रखेंगेव

ही कार्यक्रम में एडवोकेट प्रशांत राजपूत प्रोफेसर शिव शंकर निषाद शैलेंद्र राजपूत केपी राजपूत राजेश निषाद सुनील निषाद ओमप्रकाश निषाद राजकुमार के साथ देवेंद्र निषाद महेश चंद्र निषाद पंकज निषाद अशोक निषाद ओमप्रकाश निषाद मीडिया प्रभारी सत्येंद्र निषाद बंटी निषाद लोकेंद्र राजपूत विपिन वर्मा नरेंद्र वर्मा सुनील राजपूत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow