सैण्ट आर एल इण्टर कॉलेज में बुधवार को श्री वाल्मीकी जयंती से पूर्व कार्यक्रम का आयोजन
कस्बे के विद्यालय सैण्ट आर एल इण्टर कॉलेज में बुधवार को श्री वाल्मीकी जयन्ति से पूर्व कार्यक्रम का किया आयोजन
फतेहाबाद। छात्राओं ने बाल्मीकी जी द्वारा रचित श्री रामायण जी से भगवान की भिन्न भिन्न झाँकियाँ को चित्रित किया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबन्धक रमाकान्त शर्मा ने भगवान श्री राम चन्द्र जी के गुणों पर प्रकाश डालते हुए की। उन्होंने बताया कि भगवान श्री रामचन्द्र जी किस प्रकार वशिष्ठ मुनि के आश्रम में रहकर एक आदर्श शिष्य बनते हैं और ताड़िका सुवाहू और मारिच जैसे राक्षसों का कल्याण करशिव धनुष को भंग करकेअनेकों राजाओं का मन घटाकर सीता जी विवाह कर पिता के वचन को आज्ञा मानकर 14 वर्षों के लिए वन को जाकरएक आदर्शपुत्र का रूप निभाते हैंवन में वैदेहीकी हरण के पश्चातदुष्ट राक्षस राज रावण को मार करपृथ्वी से दुष्टों का बोझ कम कर एक आदर्श योद्धाके रूप में प्रस्तुत होते हैं तथा प्रबंधक रमाकांत शर्मा ने बतायाकि उनके आदर्शों सेशिक्षा लेकरआज हम सभी कोएक दृढ़ संकल्प लेना चाहिएकि हम उनके आदर्शों का पालन करें समाज को एक नयी दिशा दिलायें और देश को मजबूत बनाएं ।इस कार्यक्रम में सुनील शर्मा गौरव शर्मा भूपेंद्र तोमर विमल शर्मा अंकुश किरन सिंह राघवेन्द्र आदि मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?