सिटी बस चालकों और कंडक्टरों को दी एंबुलेंस 108 की जानकारी

Oct 10, 2024 - 16:04
 0
सिटी बस चालकों और कंडक्टरों को दी एंबुलेंस 108 की जानकारी
संवाददाता फतेहाबाद अभिषेक वर्मा

सिटी बस चालकों और कंडक्टरों को दी एंबुलेंस 108 की जानकारी

फतेहाबाद।आगरा शहर में 100 इलेक्ट्रिक एसी बस का संचालन फाउंड्री नगर से किया जाता है जिस से आम जनमानस को सिटी ट्रांसपोर्ट में बहुत मदद मिलती है। गुरुवार को108 एम्बुलेंस के जिलाप्रभारी मनीष उपाध्याय द्वारा ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य स्टाफ को इमरजेंसी में 108 एंबुलेंस के निशुलक उपाय के बारे में बताया गया,सभी डिपो कर्मचारियों ने इस सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में टीम वर्क और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करना था। डिपो मैनेजर आशीष यादव (ग्रीन सेल), अंबिकेश पांडे, योगेश द्वार स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई, इस मौके पर कम्पासी कंपनी के उत्तर भारत के बिजनेस हेड आशुतोष वर्मा का विशेष योगदान और मार्गदर्शन रहा, मौके पर अनिल, सुशील, करण, नितिन मौजुद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow