न्यायालय के आदेश पर जब्त अवैध शराब के 89 पऊआ को पुलिस ने किया नष्ट

विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बसई अरेला पुलिस द्वारा बीते दिनों अलग-अलग जगह पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब को जप्त कर कार्रवाई की थी। पकड़ी हुई शराब के पऊआ पुलिस ने माल खाने में जमा किए थे। पकड़ी गई शराब के मामले में माननीय न्यायालय न्यायायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय फतेहाबाद के आदेश के अनुपालन में सहायक पुलिस आयुक्त पिनाहट वीरेंद्र कुमार की और थानाध्यक्ष बसई अरेला अभिषेक तिवारी की उपस्थित में देशी शराब 89 पऊआ सील मुहर को निकलवाकर नियमानुसार बाद फोटेग्राफी तथा विडियोग्राफी गड्ढा खुदवाकर गड्ढे में डालकर प्लास्टिक पउआ का ढक्कन खोलकर तथा पाउच पउआ को कुचलकर नष्ट कराई गई तथा गड्ढे में मिट्टी डाल कर बंद कराया गया।उपरोक्त मुकदमों से संबंधित माल निस्तारित किये जाने के उपरान्त सूचना माननीय न्यायालय को प्रेषित की जाएगी। इस दौरान थाने की पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






