ऋषिका, थ परफॉर्मर बैंड के साथ होगा डांडिया का आगाज़
ऋषिका, थ परफॉर्मर बैंड के साथ होगा डांडिया का आगाज़
ऋषिका, थ परफॉर्मर बैंड के साथ होगा डांडिया का आगाज़
11 अक्टूबर को सजेंगी डांडिया स्टिक
दिनांक 01/10/24,
आगरा आरोही सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हेल्थ पार्क व अपना शहर आगरा द्वारा आयोजित डांडिया महोत्सव व गरबा नाईट के आयोजन का पोस्टर विमोचन आज कलेवा रेस्टोरेंट गाँधी नगर में संपन्न हुआ! पोस्टर विमोचन में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुई आगरा शहर कि महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह, उनके कर कमलों से महोत्सव के पोस्टर का विमोचन हुआ! उन्होंने संस्था को इस भव्य आयोजन को आयोजित करने के लिए संस्था के पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया!
आरोही संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया कि संस्था पिछले 3 वर्षो से डांडिया मोहत्सव व गरबा नाईट का आयोजन संस्था करते आ रही है, संस्था ने इस वर्ष इस आयोजन में दिल्ली से डी. जे बेस्ड बैंड बुलाया है जिसमें एंकर, सिंगर्स, रैपर्स, ढोली प्लेयर्स व पेर्कस्कशनिस्ट आदि अपने अंदाज़ में पब्लिक को डांडिया के गानो पर झूमने पर मजबूर कर देगा! कार्यक्रम के सहयोगी पवन दोनेरिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुंबई से डांस इंडिया डांस फेम ऋषिका सिंह को भी बुलाया है जो कि 7 दिन यहाँ डांडिया गरबा कि ट्रेनिंग देंगी व 11 अक्टूबर को ग्रुप डांस कम्पटीशन का जजमेंट भी करेंगी!
ऋषिका ने बताया कि आगरा आना उनको बहुत पसंद है इस बार वो 1 हफ्ते आगरा के लोगों को डांडिया गरबा खुद से सिखाएंगी और बहुत जल्द ही आगरा में अपना डांसिंग इंस्टिट्यूट भी ओपन कर रही है उन्होंने संस्था को उन्हें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया!
हेल्थ पार्क के निर्देशक धीरज वर्मा ने बताया कि इस वर्ष डांडिया महोत्सव में ग्रुप डांस कम्पटीशन भी रखा गया है जिसमें प्रथम 11000/- ,द्वितीय 5100/- व तृतीय 3100/- का पुरुस्कार विजेताओं को दिया जाएगा! और साथ ही लकी ड्रा भी दिए जाएंगे!
अपना शहर आगरा के शेखर सिंह ने बताया कि महोत्सव का प्रचार प्रसार पेज पर लगातार वायरल हो रहा है, इस बार प्रचार से ऐसा माहौल बन रहा है जैसे कि गुजरात में डांडिया का आयोजन हो रहा है पूरे शहर में डांडिया मोहत्सव के पासेज मिल रहे है कूल डूड कमला नगर से,समृद्धि बिल्डिंग,संजय प्लेस, सेकंड पे फ्लोर फुल डिजिटल मार्केटिंग से , जी. एस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डांस, फेस-1 रामबाग से, कालिंदी विहार शेखराय फ़िल्म स्टूडियो से , यू क्लीन लउंड्री कारगिल पेट्रोल पंप से, गाँधी नगर कलेवा रेस्टोरेंट नार्थ गाँधी नगर आदि से !
गरबा कि प्रमुख कोरियोग्राफी मुंबई से आई ऋषिका सिंह गुजराती थीम कि प्रस्तुतियाँ तैयार करवाएंगी, ऋषिका को असिस्टेंट करेंगे धीरज वर्मा व मशहूर यू. टुबर नंदिनी सोलंकी!
आज के पोस्टर विमोचन में मुख्य रूप से उपस्थित थे आरोही इवेंट्स के निर्देशक अमित तिवारी, हेल्थ पार्क के निर्देशक धीरज वर्मा, अपना शहर आगरा से शेखर सिंह, कलेवा रेस्टोरेंट के अध्यक्ष, राजीव शर्मा , निदेशक श्री प्रखर शर्मा व महाप्रबंधक, सोनू वर्मा, सन ग्राफ़िक्स से कपिल सिब्बल, पवन दोनेरिया आदि!
What's Your Reaction?