जनकपुरी महोत्सव, कोठी मीना बाजार आगरा से ‘ट्री मैन’ की पहल का एक और नया संदेश
विनय कुमार बघेल
आगरा के ‘ट्री मैन’ त्रिमोहन मिश्रा और उनके मित्र पंकज शर्मा लगातार पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिगुल बजा रहे हैं उन्होंने पृथ्वीवासियों से पेड़ लगाने और पृथ्वी को बचाने का आह्वान किया है। बढ़ते प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और अन्य पर्यावरणीय चुनौतियों को देखते हुए यह आह्वान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
ट्री मैन त्रिमोहन मिश्रा का संदेश है कि पेड़ लगाना न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।
*ट्री मैन का एक और संदेश*
"पृथ्वी हमारा घर है, और जिस घर में
रहते हो वो हमारा कमरा है, और
हम सब कमरा साफ करते हैं
घर समान पृथ्वी को क्यों नहीं
एक पेड़ पृथ्वी स्वक्षता के नाम"
"राम वनवास के लिए निकले हैं, मगर पृथ्वी वासियों ने सारे वनों को और प्रदूषण से पृथ्वी को समाप्ति की ओर
कर दिया अब राम वनवास कैसे जायेंगे
एक पेड़ राम वनवास के नाम"
"आइए हम सभी मिलकर पृथ्वी को एक स्वच्छ और हरा-भरा ग्रह बनाएं।"
लोगों को करते रहेंगे जागुरूक आगरा के ट्री मैन, आगरा (उत्तर प्रदेश, इंडिया)
What's Your Reaction?