विद्युत ट्रांसफार्मर खराब घड़ी गोरेलाल में दो दिन से अंधेरा
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक भदरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव घड़ी गोरेलाल का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण 2 दिन से गांव में अंधेरा छाया है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय मुख्य सचिव श्रवण सिंह भदोरिया ने बताया कि गांव घड़ी गोरेलाल में रखा ट्रांसफार्मर खराब हो गया है जिसके चलते गांव सहित आसपास उप गांव में भी विधुत सप्लाई नहीं हो पा रही है। दो दिन से बिजली नहीं आने के कारण ग्रामीणों को विद्युत उपकरण चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है वहीं समर पंप नहीं चलने से पानी की बूंद बूंद के लिए भी परेशान है दूसरे गांव से पानी भरना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी मामले में सूचना देकर जानकारी दी गई और समस्या समाधान की मांग की गई मगर अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही ग्रामीणों ने भदरौली के विद्युत उपकेंद्र पर तैनात विद्युत कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
What's Your Reaction?