रतजगा: संदिग्ध जानवर की दहशत बरकरार, जानवर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Sep 15, 2024 - 22:18
 0
रतजगा: संदिग्ध जानवर की दहशत बरकरार, जानवर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

रतजगा: संदिग्ध जानवर की दहशत बरकरार, जानवर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

वन विभाग ने जंगली जानवर के मामले पर गंभीरता से नहीं लिया संज्ञान आरोप

पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पिढौरा में बीते तीन दिन से संदिग्ध जंगली जानवर की दहशत फैली हुई है। बीते 5 दिन पूर्व देर रात के समय ग्रामीण अपने घरों से बाहर टीन सेड में सो रहे थे।तभी संदिग्ध जंगली जानवर ने हमला बोल दिया और आधा दर्जन से अधिक लोगों काटकर घायल कर दिया था। घायलों का परिजनों द्वारा इलाज कराया गया था। ग्रामीणों के मुताबिक जानवर खूंखार बताया गया वही वन विभाग ने जंगली जानवर के मामले पर गंभीरता से संज्ञान जानवर की दहशत के मारे शनिवार की रात को क्षेत्र के गांव गांव में लोगों ने रतजगा शुरू कर दिया है। गांव में ग्रामीण अपने आधा दर्जन लोगों की एक-एक टुकड़ी बनाकर हाथों में लाठी डंडे लेकर अपने परिवार और पशुओं की रखवाली कर रहे हैं। रात के समय ग्रामीणों ने फसल रखवाली के लिए भी जाना बंद कर दिया है। वहीं शनिवार की रात को कौंध गांव निवासी ग्रामीण मनोज कुमार अपने घर के लिए वापस लौट रहा था तभी संदिग्ध जानवर ने शिकार बनाने के लिए उस पर हमला बोल दिया। आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और जानवर को जंगल की तरफ खदेड़ दिया। और युवक की जान बचाई ग्रामीण आरोप लगाया की वन विभाग जंगली जानवर को कुत्ता समझ बैठा है। और जंगल किनारे कोई भी सर्च अभियान नहीं चलाया गया। ना ही संदिग्ध जानवर की कोई पहचान की गई है। जबकि वाकई में जानवर ग्रामीण पर हमला कर रहा है। ऐसे में किसी भी ग्रामीण को जानवर शिकार बनाते हैं तो आखिर किसकी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने इस मामले में वन विभाग के उच्च अधिकारियों से संज्ञा लेने और जानवर को पकड़वाने की मांग की है।

खूंखार जानवर का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल 

पिनाहट। क्षेत्र के पिढौरा गांव में संदिग्ध जानवर के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। रात में ग्रामीण जाकर अपने परिवार और पशुओं की रखवाली कर रहे हैं। जानवर कौन है और कैसा है इसकी जानकारी ग्रामीणों को पूरी तरह से नहीं है। रविवार को ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया गया। और बताया कि खूंखार लकड़बग्घा, भेड़िया कुत्ते की बनावट का जानवर ग्रामीण पर हमला कर रहा है। सोशल मीडिया पर जानवर का फोटो वायरल होने से ग्रामीणों में अलग-अलग तरह की चर्चा का विषय बना रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow