संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोंध में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसे परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है।
भूदेवी पत्नी मदन मोहन निवासी गांव कौंध थाना पिढौरा की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व हुई थी उसके तीन बच्चे हैं। शुक्रवार को महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जिस महिला की मौत हो गई फांसी के फंदे पर महिला को लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मृतिका के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की गई। सूचना पर पहुंचे मायके के लोगों ने जमकर हंगामा किया और महिला को करने का भी ससुरालियों पर आरोप लगाया। शुक्रवार देर शाम तक मायके पक्ष से थाने पर पुलिस को कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया था। मायके और ससुराली पक्ष में राजीनामा के प्रयास जारी थे।
What's Your Reaction?