एसीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक, अपराधियों को चिन्हित करें
एसीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक, अपराधियों को चिन्हित करें । शनिवार को थाना बसई अरेला परिसर में एसीपी पिनाहट अशोक कुमार ने थाना प्रभारी बसई अरेला अभिषेक तिवारी एवं उप निरीक्षक और प्रशिशु उपनिरीक्षकों के साथ बैठक की एवं विवेचना को लेकर जानकारी ली गई साथ ही उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में गस्त में कोई कमी नहीं होनी चाहिए वाहनों की चेकिंग रूटिंग के साथ हो साथ ही अपराधियों पर निगाह बनाएं और उन्हें चिन्हित करें। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाए थाने पर पहुंचने वाली महिलाओं की तत्काल सुनवाई हो और महिला अपराधों पर पुलिस विशेष ध्यान देने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।
What's Your Reaction?