छोटे गांव से बड़े सपनों को किशोर ने लगाई पंख, मिला गोल्डन बटन

Sep 25, 2024 - 22:26
 0
छोटे गांव से बड़े सपनों को किशोर ने लगाई पंख, मिला गोल्डन बटन
छोटे गांव से बड़े सपनों को किशोर ने लगाई पंख, मिला गोल्डन बटन फोटो

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट।होनहार लोगों को गांव और शहर की जरूरत नहीं होती जिस क्षेत्र में होते हैं वहां अपना नाम और इकबाल बुलंद करी देते हैं। चाहे फिर वह मुकाम किसी भी क्षेत्र का क्यों ना हो। ऐसा ही मामला पिनाहट क्षेत्र के छोटे से गांव कौंध निवासी दिनेश निषाद उम्र 15 पुत्र किशोरीलाल ने बीते दिनों सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एप पर डीके दी विजन फैक्ट नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया था। जिस पर वह अपनी कॉमेडियन भरे वीडियो के साथ जानकारी भी शेयर करते हैं। धीरे-धीरे लोगों ने उसे पसंद करना शुरू किया आज उनका चैनल बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। और चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या भी 10 लाख से ऊपर पहुंच गई है। लगातार इस युवा को लोगों का प्यार मिल रहा है और वह नित्य नहीं ऊंचाइयों पर बढ़ रहा है जिससे वह यूट्यूब से लाखों रुपए एक काम रहा है। वही यूट्यूब द्वारा उसे पहले सिल्वर और अब गोल्डन बटन देकर सम्मानित किया है। युवक के बढ़ते कदम और उपलब्धियां को लेकर लोगों ने उसे बधाइयां दी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow