बच्चों के विवाद में झगड़ा थाने जा रहे दंपति पर लाठी डंडों से बोला हमला, महिला गंभीर घायल
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव मानिकपुरा में बच्चों के विवाद में झगड़ा हो गया दबंगों की शिकायत करने दंपति थाने जा रहे थे तभी घेरकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमें महिला गंभीर घायल हो गई। शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कराया है।
उमा भारती उम्र 29 पत्नी हरिक्षेत्र निवासी गांव मानिकपुरा ने आरोप लगाया है कि बुधवार को उसके और पड़ोसी बच्चे साथ में खेल रहे थे तभी खेलते समय झगड़ा हो गया। बच्चों के झगड़े को लेकर गांव के दबंग बृजमोहन एवं उसकी पत्नी उमा देवी गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। जिस पर उमा भारती और उसका पति हरिक्षेत्र दोनों लोग साइकिल से थाने पर शिकायत करने के लिए जा रहे थे तभी उक्त दबंग लोगों ने दंपति का रास्ता घेर लिया और लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें महिला गंभीर घायल हो गई वहीं उसका पति चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल महिला को मेडिकल इलाज हेतु सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। दंपति की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?