नगर पंचायत की जमीन का बैनामा व्यक्ति ने जताया अधिकार, जांच शुरू
विनय कुमार बघेल
पिनाहट।कस्बा पिनाहट नगर पंचायत के पुराना राजाखेड़ा मार्ग स्थित नगर पंचायत पुरानी टंकी परिसर की जमीन के बैनामा का मामला प्रकाश में आने की खबर से हड़कंप मच गया है। एक व्यक्ति के द्वारा दावा करते हुए अपनी जमीन बताया है।आपको बता दें जिस जगह का दावा किया जा रहा है उस जमीन पर तत्कालीन नगर अध्यक्ष रहे स्वर्गीय बेनीराम गुप्ता के कार्यकाल में सन 1970 के दौरान नगर के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हाई मास्क टंकी का निर्माण कराया था। नगर पंचायत द्वारा इस जमीन को खरीदा गया था। और दो नलकूप भी परिसर में बनाये गए थे।कई सालों से यह जमीन नगर पंचायत के अधिकार में है और यहां से पूरे नगर को पानी की सप्लाई होती है। वहीं परिसर में नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा दूसरी बड़ी टंकी का निर्माण कराया और बाहर की तरफ दुकानों का भी निर्माण कराया था।नगर पंचायत अध्यक्ष रामरती देवी के कार्यकाल में वर्तमान में परिसर में अस्थाई गौशाला बनी हुई है। इसके बाबजूद भी नगर पंचायत की इस ज़मीन का एक व्यक्ति द्वारा अपने नाम बेंनामा करा लिया जाना आश्चर्य की बात है। पूरे मामले पर खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत और प्रशासन के अधिकारियों में हड़ताल मच गया है। मामले में नगर पंचायत द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। अगर ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो कार्रवाई जरूर कराई जाएगी।
इसी संदर्भ में नगर पंचायत पिनहट के अधिशासी अधिकारी ओम गिरी ने बताया कि नगर पंचायत जमीन के बैनामें के मामले की जांच की जा रही है। अगर ऐसा कोई तथ्य सामने आता है तो कार्रवाई जरूर कराई जाएगी।
What's Your Reaction?