फरहान अख्तर ने भाग मिल्खा भाग की कड़ी ट्रेनिंग को किया याद, ट्रेवर जोन्स को दिया सारा क्रेडिट

Sep 11, 2024 - 10:41
 0
फरहान अख्तर ने भाग मिल्खा भाग की कड़ी ट्रेनिंग को किया याद, ट्रेवर जोन्स को दिया सारा क्रेडिट

फरहान अख्तर ने भाग मिल्खा भाग की कड़ी ट्रेनिंग को किया याद, ट्रेवर जोन्स को दिया सारा क्रेडिट

फरहान अख्तर बॉलीवुड के एक टैलेंटेड एक्टर हैं. वह लेखक होने के साथ-साथ फिल्म मेकर भी शानदार हैं. फरहान जब स्क्रीन पर उतरते हैं तो कमाल करते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्म दी हैं, लेकिन "भाग मिल्खा भाग" में मिल्खा सिंह का उनका किरदार सबसे अलग और खास है. इसे फिल्म में साफ तौर से देखा जाता है. इस किरदार की साइकोलॉजी को समझने के लिए फरहान ने ट्रेवर जोन्स को क्रेडिट दिया है. उन्होंने कहा जोन्स की ट्यून ने उन्हें मिल्खा सिंह के किरदार को उतरने में मदद की थी. एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 120 बहादुर को लेकर भी खुलासे किए हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow