पशु से टकराया टेंपो का चार यात्री हुए घायल, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

विनय कुमार बघेल
पिनाहट। बुधवार को फतेहाबाद से बाह की तरफ यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो गांव गुर्जा रामजस के सामने ऑटो एक पशु (पड़िया)से टकरा गया इस घटना में टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें सवार राहुल उम्र 25 वर्ष पुत्र बहादुर सिंह, प्रमोद 21 वर्ष पुत्र बहादुर सिंह,शशि 23 वर्ष पत्नी राहुल तथा गुड्डी देवी पत्नी बहादुर सिंह निवासीगण गांव लालपुरा थाना पिनाहट घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती करवाया। जहां सभी घायलों का उपचार किया गया है।
What's Your Reaction?






