विद्युत लाइन जर्जर, टूटा खड़ा विधुत पोल की हादसे की आशंका
विद्युत लाइन जर्जर, टूटा खड़ा विधुत पोल की हादसे की आशंका
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव दलईपुरा में बीते दिनों से विद्युत हाई टेंशन की लाइन झज्जर अवस्था में हो गई है। और लाइन का विद्युत पोल नीचे से टूटा हुआ खडा है ।जिसे लेकर विद्युत लाइन को ठीक करने के लिए कई बार ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग कर्मचारी और अधिकारियों को शिकायत कर अवगत कराया गया मगर हाई टेंशन लाइन के तारों को ठीक नहीं किया गया है। नाहीं जर्जर विद्युत पोल लाइन की कोई मरम्मत की गई है। ग्रामीणों के घर के दरवाजे से होकर गुजर रही जर्जर विद्युत लाइन से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। और अनहोनी की घटना घट सकती है। लापरवाह विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत लाइन को ठीक नहीं करना चाह रहे जिसके चलते ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण मलिखान सिंह ,किताब सिंह,रामविबारी,बृजेश,सुरेंद्र,विश्वनाथ सिंह आदि ने अनहोनी की आशंका जताते हुए विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप और संज्ञान लेने की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?