झमाझम बारिश से खेत खलियान लबालब, गांव गांव तालाब उफान पर घरों तक पहुंचा पानी

Sep 11, 2024 - 21:20
 0
झमाझम बारिश से खेत खलियान लबालब, गांव गांव तालाब उफान पर घरों तक पहुंचा पानी

झमाझम बारिश से खेत खलियान लबालब, गांव गांव तालाब उफान पर घरों तक पहुंचा पानी

पिनाहट कस्बा के ताल की पार में 4 फीट भरा पानी, निकासी का संकट

पिनाहट। मंगलवार दिन रात से शुरू हुई बारिश लगातार बुधवार पीर शाम तक जारी थी। लगातार मूसलाधार बारिश चलते खेत खलियान गली मोहल्ले सहित गांव गांव तालाब पूरी तरह से लबालब हो गए। तालाब बारिश के कारण तालाब उफान पर आने से ग्रामीणों के घरों तक पानी घुस गया जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऊपर से बारिश लगातार जारी है। वही कस्बा पिनाहट के मोहल्ला लाल की पार में बारिश के कारण करीब 4 फीट तक पानी भर गया। पानी लोगों के घरों में घुसने लगा तो वही अपने घरों तक पहुंचाने के लिए लोगों को पानी के बीच जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ा मोहल्ले की जल निकासी ठीक से नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों द्वारा नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। वही जल भराव को लेकर ग्रामीण द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दिया गया। तो वही क्षेत्र के ही गांव नगला दलेल, छदामीपुरा, हुसैन पुरा,करकौली पुरा में तालाब उफान पर आ जाने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों तक पहुंचाने के लिए करीब 3 से 4 फीट पानी के बीच होकर ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ा वही ग्राम पंचायत करकोली के उपगांव करकौलीपुरा में दो तालाब बने हुए हैं जो बारिश के कारण भारी उफान पर हैं। तालाबों का पानी खरंजा एवं नालों में होते हुए ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गया है। तालाबों से जल निकासी नहीं होने के कारण उफान लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा हादसे की आशंका जताई गई है। ग्रामीण ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन का अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के तालाब में पूर्व में भी एक गोवंश अचानक चला गया था जिसे प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा शिकायत के बावजूद भी तालावों की तार फेंसिंग नहीं कराई गई है। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो आखिर किसकी जिम्मेदारी होगी बड़ा सवाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow