दबंग ससुरालियों ने महिला के साथ की मारपीट घर से निकला, दहेज उत्पीड़न का आरोप
दबंग ससुरालियों ने महिला के साथ की मारपीट घर से निकला, दहेज उत्पीड़न का आरोप
पिनाहट।थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुरावली में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर दबंग ससुरालियों ने महिला के उत्पीड़न करते हुए जमकर मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता अपने मायके पहुंची और परिजनों को अवगत कराया। पिता ने थाने में दहेज उत्पीड़न की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
वर्ष पुत्री चंपाराम निवासी गांव नगला दलेल थाना पिनाहट की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नीरज पुत्र गबडू निवासी गुरावली के साथ पिता चंपाराम ने दान दहेज एवं घरेलू सामान देकर अपनी हैसियत के हिसाब से धूमधाम से की थी। शादी के बाद से ही दबंग पति नीरज और सास, ससुर, जेठ अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगे विरोध करने पर विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की जाने लगी कई बार पंचायत हुई मगर ससुरालीजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए अपनी लोक लाज के डर से विवाहित ससुराली जनों का उत्पीड़न साथी रही 3 महीने पूर्व उसने एक मासूम बच्चे को जन्म दिया। मगर फिर भी ससुराली जनों का अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न कम नहीं हुआ। ससुरालियों ने बीते दिनों फिर से अतिरिक्त दहेज की मांग कर डाली और विवाहिता का उत्पीड़न किया विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट की गई घायल कर दिया और उसे घर से धमकी देकर बाहर निकाल दिया। मासूम बच्चे को लेकर पिता अपने मायके नगला दलेल पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया। जिस पर पिता चंपाराम अपनी पुत्री वर्षा को लेकर सोमवार को थाने में पहुंचा और तहरीर देकर आरोपी पति और ससुरालयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?