हथियारबंद बदमाशों के दिखने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप,पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बासौनी के गांव डगरुपुरा,लखनपुरा खालसा में रात के समय खादर और बाजरे के खेत में हथियारबंद बदमाश की चहल कदमी हुई। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के पास रहने वाले बुजुर्ग दंपति से बदमाशों द्वारा खाने के लिए रोटी सामान मांगा गया। जिस पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। रात में ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और बदमाशों की चहल कदमी को लेकर सर्च अभियान चलाया। 3 घंटे तक रात के समय पुलिस क्षेत्र के इलाके में सर्च अभियान चलाती रही मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी गाने बाजरे और झाड़ियां का फायदा उठाकर बदमाश आगे के लिए निकल गए। बदमाशों की ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई और उन्होंने पुलिस से गांव क्षेत्र में गस्त बढाई जाने की मांग की गई। जिस पर पुलिस ने रात के समय लगातार गस्त शुरू कर दी है।ग्रामीणों द्वारा सतर्कता बढ़ाते हुए अपने लाइसेंसी हथियारों के साथ रात गस्त किया जा रहा है।
What's Your Reaction?