गौशालाओं में व्यवस्थाओं को लेकर खंड अधिकारी ने किया निरीक्षण, खामियां पूरा करने को दिए निर्देश

Jan 6, 2025 - 04:35
 0
गौशालाओं में व्यवस्थाओं को लेकर खंड अधिकारी ने किया निरीक्षण, खामियां पूरा करने को दिए निर्देश
गौशालाओं में व्यवस्थाओं को लेकर खंड अधिकारी ने किया निरीक्षण, खामियां पूरा करने को दिए निर्देश फोटो

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरकार के लाखों रुपए के खर्च के बाद कुकथरी, विप्रावली, नगला भरी,मानिकपुरा, राटौटी,चचिहा,आदि गौशालाओं में गाय और गोवशों को केयरटेकरों के देखरेख में रखा जा रहा है। जिसका समय-समय पर ग्राम प्रधान पंचायत सचिव और पशुपालन विभाग एवं ब्लॉक प्रशासन द्वारा भी देखरेख की जा रही है। जिलाधिकारी आगरा के निर्देश के बाद कड़ाके की ठंड में गौशालाओं की स्थिति व्यवस्थाओं को लेकर ब्लॉक प्रशासन द्वारा गौशालाओं निरीक्षण किया जारहा है। ठंड के मौसम में गौशालाओं में पशुओं के लिए ट्रिपाल, पानी, चारे के साथ साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जिसे लेकर खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ शनिवार शाम को गौशालाओं का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत विप्रावली की गौशाला पहुंचे जहां

निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी और गौशाला के केयर टेकारों से बात की गई गोवंशों को ठीक से रखने की बात की गई। और जरूरी दिशा निर्देश दिए 

पिनाहट। ग्राम पंचायत रेपुरा भदोरिया की गौशाला में गोवंश की दुर्दशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसे लेकर प्रशासन के अधिकारियों ने गौशाला की दौड़ लगा दी थी और मौके पर व्यवस्थाओं को परखा उसके बाद जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने प्रशासन का अधिकारियों को गौशालाओं की दुरूस्ता और रखरखाव को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे। हरकत में आए तहसील प्रशासन ने गौशालाओं की दौड़ लगा दी है। रविवार को नायब तहसीलदार दयानंद पोरुष ने अपनी टीम के साथ गौशाला

चचिहा,भदरौली,रैपुरा भदौरिया, कुकथरी, सेराब, नगलाभरी, केंजरा,जरार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार ने साफ सफाई , ठंड से बचने के साधनों की व्यवस्था , चारे की व्यवस्था , स्थलों पर सूखा करने की व्यवस्था, डॉ द्वारा समय-समय पर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निर्देशित किया। जिन गौशालाओं में गोवंश बीमार पाए गए तत्काल डॉक्टर को फोन से अवगत कराया और इलाज करने के लिए निर्देशित किया। गौशालाओं की टूटी जाली को ठीक करने के निर्देश दिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने ठीक और दुरुस्त कराए जाने को आदेश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow