विवाहिता की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस आयुक्त से निष्पक्ष की जांच की मांग
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव मल्लकापुरा में एक माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई थी मायके के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले में कार्रवाई धीमी और पुलिस की आरोपियों से मिली भगत की सूचनाओ को लेकर मृतका के भाई ने पुलिस आयुक्त को मामले में शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
धर्मेंद्र सिंह पत्र हरभजन सिंह निवासी गांव स्हाईपुरा थाना बसई अरेला ने परिजनों के साथ आगरा पहुंचकर पुलिस आयुक्त आगरा को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि सन 2017 में बहन सोनम की शादी श्रीनिवास पुत्र यशपाल सिंह निवासी गांव मल्ल का पुरा थाना मनसुखपुरा के साथ दान दहेज देकर धूमधाम से की थी। मगर पति और ससुरालीजन दिए हुए दहेज से संतुष्ट नहीं थे अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी। पति श्रीनिवास और उसकी बुआ का लड़का ओमकार लगातार बहन के साथ मारपीट करते और उत्पीड़न कर रहे थे। और बहन को करने का षड्यंत्र रच रहे थे मामले को लेकर उसकी बहन द्वारा मायके के परिजनों को इस मामले में बताया गया था। काफी समझाने का प्रयास किया मगर पति नहीं माना साथ नहीं रखना और अन्य प्रकार की यातनाए भी जारही थी। एक माह पूर्व उसे सूचना प्राप्त हुई तो बहन के ससुराल परिजनों के साथ पहुंचा जहां बहन सोनम मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया था। शिकायत पर पुलिस ने पति श्रीनिवास सहित अन्य पर केस दर्ज किया। बहन के पति श्रीनिवास द्वारा उसे सूचना देना और अपने आप को इंदौर में बताना प्रार्थी की बहन की मृत्यु षड्यंत्र के तहत उसके पति श्रीनिवास, ओमकार एवं अन्य के द्वारा की गई है। थाने में दारोगा द्वारा दबाव बनाकर उनसे तहरीर लिखवा ली गई थी। वही मनसुखपुरा थाना पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। मृतिका के भाई धर्मवीर सिंह ने पुलिस आयुक्तसे मामले में निष्पक्ष जांचकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई मांग की गई है।
What's Your Reaction?