कुत्ते से टकराई बाइक मां बेटा हुए घायल, इलाज के दौरान मां की मौत
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत अरनोटा रेलवे क्रॉसिंग के पास कुत्ते से एक बाइक टकरा गई जिस पर सवार मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसे परिजनों में कोहराम मच गया।
विनोद पुत्र प्रेम राज निवासी नगला दलेल थाना पिनाहट शुक्रवार को अपनी मां मुन्नी देवी पत्नी प्रेमराज को बाइक से आगरा दवा दिलवाने के लिए जा रहा था तभी अरनोटा रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक एक कुत्ता सामने आने से बाइक टकरा गई और गिर पड़ी जिस पर सवार मां बेटे दोनों घायल हो गए थे। एकत्रित ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मुन्नी देवी की हालत गंभीर को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान गंभीर घायल महिला मुन्नी देवी की मौत हो गई। अचानक हुई महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
What's Your Reaction?