अनदेखी:गौशाला के सामने 2 दिन तक तड़पती रही बीमार गाय मरी
अनदेखी:गौशाला के सामने 2 दिन तक तड़पती रही बीमार गाय मरी
पिनाहट। प्रदेश सरकार द्वारा आवारा गायों के लिए लाखों रुपए खर्च कर गौशाला का निर्माण कराया है एवं कई जगह अस्थाई गौशालाएं बनाई गई हैं ताकि आवारा पशु गाय और गोवंशों को आसरा मिल सके और उन्हें चार पानी उपलब्ध हो मगर स्थानी प्रशासन द्वारा आवारा गाय और गोवंशों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिसके चलते आए दिन भूख प्यास से मर रहे है। ऐसा ही मामला कस्बा पिनाहट के पुराना राजाखेड़ा रोड स्थित बड़ी पानी की टंकी के पास बनी अस्थाई गौशाला के सामने का प्रकाश में आया है।जहां एक गाय अचानक बीमार होकर गिर पड़ी और वह दो दिन तक गौशाला के गेट के सामने पड़ी रही मगर किसी का भी दिल नहीं पसीजा गाय को चारा पानी भी नहीं डाला गया। और नाही नगर पंचायत की गौशाला के कर्मचारियों द्वारा गाय पर कोई ध्यान दिया गया। कोई इलाज उपलब्ध कराया गया। सोमवार को सुबह गौशाला के सामने तड़प तड़प कर बीमार गाय ने अपना दम तोड़ दिया। अनदेखी के चलते लापरवाही देखने को मिली है। लोगों ने गाय की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
What's Your Reaction?