तालाब के पानी में विद्युत पोल से दौड़ा करंट, युवक को लगा गंभीर हालत में इलाज को ले जाते समय मौत

Sep 22, 2024 - 05:44
 0
तालाब के पानी में विद्युत पोल से दौड़ा करंट, युवक को लगा गंभीर हालत में इलाज को ले जाते समय मौत
तालाब के पानी में विद्युत पोल से दौड़ा करंट, युवक को लगा गंभीर हालत में इलाज को ले जाते समय मौत (फोटो)

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव हुसैनपुरा में तालाब के पानी में विद्युत पोल से करंट दौड़ गया खरंजे से पानी के बीच होकर गुजर रहे युवक को करंट लग गया। गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए आगरा ले जा रहे थे जहां रास्ते में युवक की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

    शिवम पुत्र नाथूराम निवासी गांव हुसैनपुरा थाना पिनाहट शनिवार की देर शाम को घर के लिए वापस लौट रहा था। गांव के तालाब में उफान आने के कारण खरंजे पर भरे पानी के बीच होकर गुजर रहा था। तालाब के पानी में अरे विद्युत पोल से दौड़ रहे विद्युत करंट के कारण युवक को करंट लग गया और वह गंभीर घायल हो गया। एकत्रित ग्रामीण और परिजनों ने तत्काल विद्युत सप्लाई बंद करवाई और युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के लिए आगरा ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। जिसे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों तालाब के पानी में दौड़ रहे करंट को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow