बृहद गौशाला में बीमार पड़ रही गाय, लापरवाही का आरोप
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकथरी में शासन के लाखों रुपए खर्च करके बृहद गौशाला का निर्माण किया गया था जिसमें एक साथ कारी 500 गाय और गोवंश रह सकते हैं। जिनके चारे,भूसे और पानी के व्यवस्था की गई है। मगर गौशाला में कर्मचारियों द्वारा रखरखाव नहीं होने के कारण भूख और प्यास के चलते बीमार होकर कई गाय और गोवंश मर चुके हैं। फिर भी गौशाला में कोई भी सुधार नहीं किया गया है शनिवार को बारात गौशाला में आधा दर्जन गाय भूख और प्यास के साथ बारिश में बीमार हो गई। जिसके चलते हुए जमीन पर पड़ी हुई थी। ग्रामीणों का आरोप है की गौशाला में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है जिसके चलते पूर्व में कई पशुओं की जान चली गई। गौशाला के कर्मचारी द्वारा लापरवाही की जा रही है और सारे भूसे की भी ठीक व्यवस्था नहीं होने एवं गौशाला में कीचड़ एवं साफ सफाई न होने के कारण गाय बीमार पड़ रही हैं। धीरे-धीरे गौशाला की गाय बीमार पर के मर जाएंगी। लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों से मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।
इसी मामले में पशु चिकित्सक पिनाहट डॉक्टर शिवांगी दुबे का कहना है कि बृहद गौशाला में तीन गाय बीमार हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। जो गाय कमजोर हैं वह बारिश के कारण बीमार हो जाती हैं। जिनकी देखरेख और इलाज भी किया गया है। बारिश के चलते पशुओं में बुखार की समस्या चल रही है जिसका इलाज भी किया जा रहा है।
What's Your Reaction?