राटौटी में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, 90 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण वितरण हुई दवा
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। बरसात के मौसम में संचारी रोग गांव फैल रहे हैं जिसकी चलते वायरल बुखार और खांसी, जुकाम, पेट दर्द सिर दर्द, शरीर में जकड़न, बदन दर्द खुजली जैसी कई बीमारियां फैल रही है जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कमर कली गई है और स्वास्थ्य केंद्र कैंप गांव गांव आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र के गांव राटौटी में पिनाहट स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने करीब 90 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मलेरिया, डेंगू की जांच के लिए ब्लड स्लाइड भी ली गई। भाई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किए गए लोगों को निशुल्क को दबा वितरण की गई। साथ ही लोगों को खानपान और स्वस्थ और स्वच्छ रहने के लिए भी जानकारी देकर समझाया गया। इस दौरान डॉ कपिल यादव, एएनएम प्रीति, को भीमराव आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?