फतेहाबाद के कबीर नगर में विद्युत लाइन पर आ रहे पेड़ों की छटाई की स्थानीय लोगों ने की मांग,गंभीर हादसे की आशंका

Sep 11, 2024 - 09:39
Sep 11, 2024 - 09:43
 0
फतेहाबाद के कबीर नगर में विद्युत लाइन पर आ रहे पेड़ों की छटाई की स्थानीय लोगों ने की मांग,गंभीर हादसे की आशंका

फतेहाबाद के कबीर नगर में विद्युत लाइन पर आ रहे पेड़ों की छटाई की स्थानीय लोगों ने की मांग,गंभीर हादसे की आशंका

फतेहाबाद ।फतेहाबाद थाना क्षेत्र के कबीर नगर में विद्युत तारों के ऊपर पेड़ों की डालियां झूल रही हैं जिससे गंभीर हादसा होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से पेड़ों की छटाई कराई जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के कबीर नगर बायपास रोड पर सड़क के सहारे हाई टेंशन लाइन की केवल जा रही है जिनके पास से पेड़ की डालियां भी गुजर रही हैं पेड़ की डालियां को विद्युत तारों से छूने से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। गंभीर हादसे की आशंका को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जिन में प्रमुख रूप से विनोद सिंह, गिर्राज सिंह, संजय वर्मा, राहुल कर्दम ,सत्यवीर ,नारायण स्वरूप आदि ने  विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र भेज कर पेड़ों की छटाई कराये जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया की कुछ समय पहले हाई टेंशन लाइन की तार के टूट जाने से एक ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया था। इसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow