एडीएम प्रोटोकॉल ने सुनी जनता की समस्याएं, 57 शिकायत आई, 5 का निस्तारण

Sep 22, 2024 - 06:16
 0
एडीएम प्रोटोकॉल ने सुनी जनता की समस्याएं, 57 शिकायत आई, 5 का निस्तारण
एडीएम प्रोटोकॉल ने सुनी जनता की समस्याएं, 57 शिकायत आई, 5 का निस्तारण,संवाददाता अभिषेक वर्मा

फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रोटोकॉल ने सुनी जनता की समस्याएं, 57 शिकायत आई, 5 का निस्तारण

फतेहाबाद । फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल आगरा है प्रशांत तिवारी ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 57 शिकायत आई, जिसमें से पांच का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम तथा एसीपी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल आगरा प्रशांत तिवारी ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान शमशाबाद में बीच खरंजे पर एक धर्म स्थल बनाए जाने की शिकायत लेकर महिलाएं पहुंची। महिलाओं का कहना था कि इससे रास्ता निकालने को नहीं बचा है। उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान उनके साथ आए एक सुनील नामक युवक को व्यवधान डालने पर हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया। उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई। वही संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक 34 शिकायत राजस्व विभाग से संबंधित आई। जिनमें निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है इस दौरान कुल 57 शिकायत आई,5 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अनिल कुमार सिंह, एसीपी अमरदीप लाल, तहसीलदार आशीष कुमार त्रिपाठी समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow