पशु चराने गए व्यक्ति को जहरीले सर्प ने काटा इलाज जारी
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला हिजरान गली निवासी राम ज्ञान उम्र 60 वर्षपुत्र बालमुकुंद शनिवार को रोजाना की तरह चंबल के बीहड़ में अपने पशुओं को चराने के लिए गया था। बीहड़ में पशु चराने के दौरान जहरीले सर्प ने उसे काट लिया। व्यक्ति शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई वह खोजते हुए बीहड़ में पहुंचे देखा तो व्यक्ति राम ज्ञान अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था और मुंह से झाग निकल रहा था। तत्काल परिजनों ने व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज हेतु उसे हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां अधेड़ व्यक्ति का इलाज जारी बताया गया है।
What's Your Reaction?