महिला की आत्महत्या के मामले में भाई ने दहेज हत्या का लगाया आरोप दी तहरीर
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव मल्लकापुरा निवासी सोनम 28 बर्ष पत्नी रामनिवास ने तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला को फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मृतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज कर कार्रवाई की थी। वहीं महिला के भाई धर्मवीर सिंह निवासी स्याहीपुरा थाना बसई अरेला ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी बहन सोनम की शादी सन 2017 में श्रीनिवास पुत्र यशपाल निवासी मल्ल कापुरा के साथ दान दहेज देकर धूमधाम से की थी। मगर शादी के बाद से ही दान दहेज से बहनोई श्रीनिवास और उसके परिवार के लोग खुश नहीं थे। अतिरिक्त दहेज के लिए बहन को लगातार प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना देते हुए बहनोई साथ नहीं रखने और कोई भी संतान नहीं होने देना चाहते थे। जब तक मांग पूरी नहीं हुई तो जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस वाला हूं कोई कुछ नहीं कर पाएगा। बहनोई के कहने से उसकी बुआ का लड़का ओमकार पुत्र लटूरी सिंह निवासी बाघ राजपुरा थाना बासौनी अक्सर घर पहुंच कर बहन के साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित कर परेशान करता था। बीते 3 दिन पूर्व मेरे बहनोई ने बहन सोनम के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना दी थी। जब मौके पर उसके ससुराल पहुंचे तो बहन सोनम जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। और ओमकार मौके पर नहीं मिला था। दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए भाई धर्मवीर ने पुलिस से मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
इसी संदर्भ में थाना प्रभारी सुदामा लाल ने बताया कि अभी वह बाहर हैं थाने पर पहुंचकर तहरीर की जानकारी करेंगे और आगे की जांच की जाएगी।
What's Your Reaction?