ईटों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने स्कूटर में मारी टक्कर, छात्र गंभीर घायल

Sep 15, 2024 - 06:15
 0
ईटों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने स्कूटर में मारी टक्कर, छात्र गंभीर घायल

ईटों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने स्कूटर में मारी टक्कर, छात्र गंभीर घायल 

पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बरपुरा के पास एक ईंटों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने एक स्कूटर सवार छात्र को चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिससे छात्र गंभीर घायल हो गया एकत्रित ग्रामीणों ने घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

    देवदत्त 18 वर्ष पुत्र पुन्नी लाल पूर्व प्रधान निवासी चंडीगढ़ शाला थाना पिढौरा छात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर से रोजाना कोचिंग करने के लिए पिनाहट के लिए आता है। शनिवार शाम को कोचिंग करने के बाद छात्र अपने स्कूटर से घर गांव चंडीगढ़ शाला वापस जा रहा था। तभी बरपुरा गांव के पास एक ईंटों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने छात्र के स्कूटर को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। जिस पर सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। एकत्रित ग्रामीणों ने घेराबंदी का ट्रैक्टर और ट्राली को पड़कर लिया और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल छात्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां छात्र का इलाज जारी बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में ओवरलोड ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली बिना कागजातों के क्षेत्र के सड़क मार्ग पर दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं जिनसे आए दिन बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं। मगर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जिसके चलते ट्रैक्टर चालकों के हौसले बुलंद है। ग्रामीणों द्वारा ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow