हैंड पंप खराब होने से पेयजल समस्या, नगर पंचायत की लापरवाही
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा नगर पिनाहट के मोहल्ला पुराना राजा खेड़ा रोड हर नारायण कन्या विद्यालय के सामने बीते कई वर्षों पूर्व लोगों की पेयजल समस्या हेतु जल निगम द्वारा हैंड पंप लगाया गया था। ताकि लोगों को पेयजल समस्या से ना जूझना पड़े बीते चार महीना से हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है। कई बार मामले में नगर पंचायत कार्यालय और अधिशासी अधिकारी सहित कर्मचारियों को सूचना दी गई मगर हैंडपंप को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। मोहल्ले के चंद्रशेखर चौहान, बृजमोहन, आदि ने बताया कि हैंड पंप खराब होने की कई बार सूचना दी गई मगर नगर पंचायत द्वारा इसे ठीक नहीं कराया गया है जिससे पेयजल समस्या भी बनी हुई है। स्कूल के बच्चों को भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेकर हैंडपंप को ठीक कराए जाने की मांग की गई है।
What's Your Reaction?