पढाई के साथ् साथ नैतिक ज्ञान पर ध्यान दें शिक्षक-राजेंद्र सिंह एसपी सीबीसीआईडी, दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर शुरू

Sep 16, 2024 - 13:09
 0
पढाई के साथ् साथ नैतिक ज्ञान पर ध्यान दें शिक्षक-राजेंद्र सिंह एसपी सीबीसीआईडी, दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर शुरू

पढाई के साथ् साथ नैतिक ज्ञान पर ध्यान दें शिक्षक-राजेंद्र सिंह एसपी सीबीसीआईडी, दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर शुरू

फतेहाबाद। विद्यालय में विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ नैतिक तथा सामाजिक ज्ञान की शिक्षा देनी चाहिए जिससे वे समाज निर्माण में अपनी हिस्सेदारी कर सकें। उक्त विचार सरस्वती ज्ञान मंदिर इं.कॉ. में आयोजित दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण शि‌विर में एसपी सीबी सीआईडी आगरा राजेंद्र सिंह ने व्यक्त किये। इससे पूर्व उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उत्कृष्ट आचार्यो का शॉल उढाकर सम्मान भी किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज श्रृंखला के महाप्रबंधक शिशुपाल शरद ने कहा कि शिक्षकों को ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए तथा सभी को शिक्षा ध्येय बनाकर काम करना चाहिए। एसपी सीबीसीआईडी आगरा राजेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक आदर्श शिक्षक एवं शिष्य के कर्तव्यों का सैद्धांतिक एवं आध्यात्मिक रूप से वर्णन किया गया। तथा गीता एवं अन्य ग्रंथों का उदाहरण प्रस्तुत करके विषय की गंभीरता पर चर्चा की गई। तथा अध्यापकों को जीवन के सार को समझाया।

विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक शरद ने कहा कि हर वर्ष होने वाले इस आयोजन में शिक्षकों को शिक्षा का स्तर ऊचां करने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आये 200 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।

 गया। शिवीर का संचालन रतन स्वरूप सारस्वत में कुशलता पूर्वक किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से एसपी सीबीसीआईडी राजेंद्र सिंह, महाप्रबंधक शिशुपाल शरद , इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार,रामअवतार सिंह, राम सिंह, सतीश चंद, रतन स्वरूप सारस्वत, अभिषेक शरद, राखी यादव,योगेश मिश्रा 

सहित बडी संख्या में गणमान्य लोगों ने शिक्षकों को संबोधित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow