चंबल नदी पर गणेश विसर्जन मूर्ति के लिए उमड़ी भीड़
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा क्षेत्र में बीते दिनों से गणेश उत्सव की धूम मची हुई थी। भक्तों द्वारा कस्बा और क्षेत्र के गांव गांव गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही थी। स्थापित प्रतिमाओं को पूजा अर्चना के बाद विसर्जन करने का दौर शुरू हो गया। मंगलवार को चंबल नदी घाट पर भारी संख्या में गणेश भगवान के भक्त मूर्ति विसर्जन करने के लिए पहुंचे जहां भक्तों द्वारा नाचते गाते हुए ढोल बजाते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की और भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जित किया। गणपत बप्पा मोरिया अगले बरस फिर से जल्दी आ के जमकर जयकारे लगे । इस दौरान सुरक्षा दृष्टि से पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?