राशन डीलरों के साथ बैठक कालाबाजारी रोकने पर जोर, दुकानों तक पहुंचेगा राशन
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। राशन वितरण को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है गरीबों का हक उनके पास तक पहुंचना चाहिए जिसके लिए पूरे प्रयास भी किया जा रहे हैं। मगर राशन की कालाबाजारी हो रही है जिसे लेकर राशन माफियाओं के ठिकानों पर प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली है। सोमवार को सप्लाई इंस्पेक्टर बाह बृजेश चौधरी ने पिनाहट में राशन डीलरों के साथ एक बैठक की जिसमें डीलरों से काला बाजार ही रोकने पर जोर दिया गया। अब राशन डीलरों को गोदाम से राशन नहीं उठाना पड़ेगा की दुकान तक विभाग द्वारा राशन पहुंचा जाएगा। उन्होंने कहा कि कहीं भी कालाबाजारी हो रही है जिसकी तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी जाए ताकि कार्रवाई हो सके। एकत्रित डीलरों ने सप्लाई इंस्पेक्टर को अपनी समस्या से भी अवगत कराया जिसमें उन्होंने बताया कि वितरण करने वाले इलेक्ट्रिक कांटे को लेकर मोहर लगाने वाले लोग डीलरों पर दबाव बना रहे हैं जबकि सरकार द्वारा नई इलेक्ट्रिक कांटे भेजे गए हैं जिसका भुगतान भी विभाग द्वारा किया जा रहा है। राशन डीलरों ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी पात्र लोगों के फॉर्मो को सत्यापित नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते समस्या खड़ी हो गई है और लोग उनसे झगड़ रहे हैं। जिस पर अधिकारी ने समस्या समाधान और अधिकारियों को मामले से अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान रिंकू भदौरिया, दिनेश परिहार, कमल चंद्रवंशी, राकेश, फोरन सिंह ,अरविंद वर्मा, राजवीर वर्मा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?