पिनाहट पुलिस ने 21 किलो गांजे को किया नष्ट
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। पुलिस आयुक्त आगरा कमिश्नर ने सभी थानों में रखे मादक पदार्थ को नस्तीकरण हेतु अधिनिस्थो को निर्देशित किया था। जिस पर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा थाना पिनाहट पर पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मुकदमा में बरामद 21 किलो अवैध गांधी को नष्ट करने हेतु न्यायालय स्पेशल एनडीपीएस से अनुमति ली गई। न्यायालय के और पुलिस आयुक्त के आदेश पर मादक पदार्थों के नस्तीकरण हेतु घटित टीम कमेटी के अध्यक्ष के रूप में पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रभारी सोनम कुमार, अपर पुलिस आयुक्त अपराध संजीव कुमार एवं सहायक पुलिस आयुक्त अमरदीप लाल की उपस्थिति में थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ सोमवार को 21 किलो अवैध गांजे को जेआरआर वेस्टेज प्लांट एत्मादपुर में स्थित फायर भट्ठियों के माध्यम से नष्ट कर कार्रवाई की गई और अधिकारियों को अवगत कराया गया।
What's Your Reaction?