आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 30 वे माइलस्टोन पर कार चालक को झपकी आने से कार पलटी
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 30 वे माइलस्टोन पर कार चालक को झपकी आने से कार पलटी
फतेहाबाद ।आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 30 में माइल स्टोन पर कर चालक को जबकि आने के चलते कर डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर पलट गई घटना में कर में बैठे किसी को चोट नहीं आई।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 30 वे माइलस्टोन पर बुधवार को कार न0- J H 10 A X 6195 महिन्द्रा एक्स यूवी 500 जिसे चालक नीलेश अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल नि0- चिरकुनडा थाना चिरकुनडा जिला धनबाद झारखंड चला रहा था साथ मे संजय जोशी पुत्र पबन कुमार नि0- ग्राम चौधरी बास थाना कोतबाली हिसार जिला हिसार हरियाण है जो झारखंड से हिसार जा रहे थे। चालक को नीद आ जाने के कारण कार अनियन्त्रित होकर मध्य डिवाइर से टकराकर मध्य जाली को तोडती हुई दूसरी ओर पलट गई । जिस से कार छतिग्रस्त हो गई ।चालक व साथी को कोई चोट नही आई। कार को क्रेन से सीधा कराकर दोनो कर सवारों के साथ के टोल 21 पर भेजा गया।
What's Your Reaction?