बारिश के कारण गिरी मकान की दीवार हजारों का नुकसान, दंपति घायल
बारिश के कारण गिरी मकान की दीवार हजारों का नुकसान, दंपति घायल
पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कांकर में बारिश के कारण एक किसान के घर की दीवार सीलन से अचानक भर भरा कर गिर पड़ी जिससे किसान के घर में रखा सामान दब गया और हजारों का नुकसान हो गया है। वही मलबे में दबने से दंपती घायल हो गए, गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को अचानक हुई भारी बारिश की सीलन कारण पिढौरा गांव निवासी किसान पूरन सिंह के घर की दीवार अचानक भर भरा कर गिर पड़ी। जिसमें किसान के घर का कीमती सामान दब गया ।और पूरन सिंह और उनकी पत्नी मोहन देवी दीवार के मलबे की चपेट में आकर दब गई। जिसमें समय रहती परिवार के लोगों ने उन्हें निकाल लिया और घायल अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज कराया गया। दीवार गिरने के चलते हजारों का नुकसान हुआ है पीड़ित किसान ने मुआवजा की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?