तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने की ग्रामीणों की मांग, समाधान दिवस में की शिकायत

Oct 6, 2024 - 21:11
 0
तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने की ग्रामीणों की मांग, समाधान दिवस में की शिकायत
तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने की ग्रामीणों की मांग, समाधान दिवस में की शिकायत

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसई भदोरिया के हनुमान मंदिर के पास एक प्राचीन तालाब है। जिस पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा दबंगई के बल पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है एवं तालाब की जमीन पर निर्माण करके तालाब को जाने वाली पानी की नाली को पूरी तरह से पाट कर बंद कर दिया है। वही मार्ग पर ही पशुओं के लिए अवैध रूप से छूटेगाड़ कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया ग्राम वासियों को गुजरने में समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। विरोध करने पर लड़ाई झगड़े पर उक्त लोग उतारू हो जाते हैं। जिसे लेकर ग्रामीण रामनाथ पुत्र राम रतन एवं अन्य ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत करते हुए तालाब की जमीन की पैमाइश कराकर तालाब और अवरुद्ध रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की गई है। अधिकारियों द्वारा अधीनस्थों को मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow