विप्रावली में चक मार्ग और जल भराव की समस्या का निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आइजीआरएस शिकायत और लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद लगातार अधिकारी समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में ब्लॉक क्षेत्र के गांव विप्रावली में शनिवार को एसडीएम बाह सृष्टि सिंह नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ सरकारी चक मार्ग सहित गांव में जल भराव और कीचड़ की स्थिति को लेकर निरीक्षण जांच करने के लिए पहुंची। निरीक्षण करने के बाद मामले में संज्ञान लिया गया और जल भराव की स्थिति का समाधान कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। वही चकमार्ग का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अधिनिष्थो को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। एसडीएम खुद मौके पर पहुंचकर लोगों की शिकायत और समस्याओं का जांच करने के बाद समाधान कर रही हैं।
What's Your Reaction?