सरकारी खरंजे पर अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों से की शिकायत

Oct 6, 2024 - 21:18
 0
सरकारी खरंजे पर अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों से की शिकायत
सरकारी खरंजे पर अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों से की शिकायत

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुताहरी के मजरा पुरा सुतारी के निवासी ग्रामीण गजेंद्र सिंह ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि गांव के मुख्य मार्ग सरकारी खरंजे पर गांव के ही गंगादीन के परिवार के लोगों ने गोबर घूरा डालकर ढेर लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण कोई भी वाहन घरों के लिए नहीं पहुंच पाता है। रिश्तेदार या अन्य लोग उनके घरों के लिए आते हैं। अतिक्रमण के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए लड़ाई झगड़े पर उक्त लोग दबंगई दिखाते हुए आमदा हो जाते हैं। अतिक्रमण से मार्ग पर गंदगी फैली हुई है। हर वर्ष घूरा भरने के दौरान खरंजा टूट गया है जिसके निर्माण में रोक लगाई जा रही है। अतिक्रमण हटाई जाने की पीड़ित द्वारा अधिकारियों से मांग की गई। जिस पर उन्होंने मामले में जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow