सीलन के कारण नलकूप का कमरा गिरा
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। क्षेत्र में बीते दिनों हुई बारिश की सीलन अभी मकान में खत्म नहीं हो पाई है। मंगलवार को अचानक दोबारा से शुरू हुई रिमझिम बारिश हो गई क्षेत्र के गांव पुरा सुताहरी निवासी अंगूरी देवी पत्नी स्वर्गीय बंगाली बाबू के खेत पर नलकूप लगा हुआ है। जहां एक कमरा बना हुआ था। बारिश की सीलन के कारण कमरा अचानक भरवारा कर गिर पड़ा जिससे कमरे में रखा आप पूरा सामान दब गया।गनीमत रही उस वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था अन्यथा हादसा होने से इनकार नहीं होने से हो सकता था। पीडिता महिला ने प्रशासन से मुआवजे की गुहारलगाई है।
What's Your Reaction?