प्रेमी के साथ खेत में महिला को पति ने पकड़ा, प्रेमी की धुनाई हुआ राजीनामा
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक महिला मंगलवार को घर से चोरी चुपके गांव के पास ही बाजरे के खेत में प्रेमी युवक से मिलने के लिए गई थी। महिला अपने प्रेमी युवक के साथ खेत के अंदर बैठी हुई इश्क फरमा रही थी। काफी देर तक महिला घर नहीं पहुंची तो पति को शक हुआ और वह खोजते हुए बाजरे के खेत में पहुंचा जहां उसने महिला और उसके प्रेमी युवक इश्क फरमाते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। और प्रेमी युवक की जमकर धुनाई की गई महिला अपने प्रेमी को बचाने का प्रयास किया तो पति ने उसे भी सबक सिखाया और धुनाई के बाद प्रेमी युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। शाम को दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हो गए और राजीनामा का प्रयास शुरू कर दिया। थाने में प्रेम युवक के खिलाफ कोई भी तहरीर नहीं दी गई थी। आपसी मामला होने के चलते देर शाम को दोनों पक्षों में राजीनामा हुआ और मामला रफत दफा हो गया।
What's Your Reaction?