आगरा कॉलेज के ग्राउंड से सुभाष पार्क तक निकाली गई जागरूकता रैली
आगरा कॉलेज के ग्राउंड से सुभाष पार्क तक निकाली गई जागरूकता रैली
युवाओं ने तंबाकू से निर्मित उत्पादों का सेवन न करने की शपथ ली
- आगरा कॉलेज के ग्राउंड से सुभाष पार्क तक निकाली गई जागरूकता रैली
आगरा, 01 अक्टूबर 2024 ।
आगरा।जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 24 सितंबर से तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। इस अभियान के तहत मंगलवार को आगरा कॉलेज के ग्राउंड से सुभाष पार्क तक स्कूली छात्रों ने जागरूकता रैली का आयोजन किया। तंबाकू से निर्मित उत्पादों का सेवन न करने की शपथ ली गई।
मंगलवार को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन और एनटीसीपी के नोडल अधिकारी डॉ.सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस मौके पर जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि ताजनगरी में सिगरेट, गुटखा या तंबाकू निर्मित उत्पादों का सेवन करने वालों और बेचने वालों के लिए यह चेतावनी है। अगर खुले में सिगरेट के छल्ले उड़ाए, गुटखा खाकर थूकते हुए पाए गए तो मौके पर ही 200 रुपए तक का चालान कट जाएगा। दुकानदारों के लिए भी खुली सिगरेट बेचने पर बड़ा जुर्माना लगेगा। पालन नहीं करने पर दुकान को सील किया जाएगा। डीएम के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 24 सितंबर से दो महीने तक तंबाकू मुक्त युवा अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल, कालेज और इनसे 100 गज की दूरी के अंदर तंबाकू निर्मित उत्पादों को बेचने वालों का पुलिस कई विभागों के साथ अभियान चलाकर चालान काटेगी और जुर्माना वसूलेगी। शुक्रवार से अभियान शुरू हो गया है। यह दो महीने तक चलेगा। इसके तहत जिले के 800 स्कूल/कालेजों और 100 गावों को 'टोबैको फ्री' बनाना है। अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट, बीड़ी पीता पाया जाता है तो उससे 200 रुपए तक का जुर्माना तत्काल वसूल किए जाएंगे। यही हाल तंबाकू खाकर थूकने वालों का होगा। इसमें पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग, नारकोटिक्स, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ कई विभागों का समन्वय रहेगा। रैली में सभी अधिकारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
--------
इस अभियान में निम्नलिखित गतिविधियाँ शामिल हैं:
- तंबाकू से होने वाली हानियों के बारे में जागरूकता: छात्रों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।
- तंबाकू से निर्मित उत्पादों का सेवन रोकने की शपथ: छात्रों ने तंबाकू से निर्मित उत्पादों का सेवन न करने और दूसरों को भी ऐसा न करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
- चालान काटना और जुर्माना वसूलना: तंबाकू से निर्मित उत्पादों का सेवन करने वाले व्यक्तियों व बेचने वालों का चालान काटा गया और जुर्माना वसूला गया।
What's Your Reaction?