जंगली जानवर और साहसी युवक के बीच एक घंटे चली लड़ाई, जानवर के हमले से युवक घायल
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव दलईपुरा के पास खेत पर रखवाली करने गए युवक पर जंगली जानवर ने अपना शिकार बनाने के लिए हमला बोल दिया। जिस पर जंगली जानवर और युवक के बीच झगड़ा छिड़ गया। एक घंटे तक अपनी जान को बचाने के लिए साहसी युवक लड़ता रहा आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर जानवर को खदेड़कर घायल युवक की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार गांव दलई पुरा निवासी युवक बबलू बघेल 18 पुत्र देवेंद्र बघेल सोमवार की रात को अपने गांव से अन्य लोगों के साथ आवारा पशुओं से फसल रखवाली के लिए अपने खेत पर गया था। अन्य लोग अपने खेतों की रखवाली करने चले गए। तभी एक संदिग्ध खूंखार जंगली जानवर ने युवक को शिकार बनाने के लिए उसे पर हमला बोल दिया और कई जगह पंजे मारकर काटकर घायल कर दिया। साहसी युवक ने अपनी जान बचाने के लिए जानवर से भिड गया। एक घंटे तक युवक और जानवर की लड़ाई चली जिसमें युवक को अपनी जान बचाने के लिए जानवर से जूझता रहा काफी देर तक वह अन्य ग्रामीणों के पास नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसे आवाज लगाना शुरू कर दिया। युवक की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर लाठी डंडे लेकर पहुंच गए जिस पर देखा तो जानवर और युवक की लड़ाई हो रही थी जिस पर उन्होंने एकत्रित होकर युवक को बचाने के लिए जानवर को लाठी डंडे से जंगल की तरफ खदेड़ दिया। जिस साहसी युवक की जान बच गई तत्काल परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए पिनाहट सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया गया है। लोगों ने साहसी युवक की प्रशंसा की है आपको बता दें पूर्व में भी कई लोगों पर जानवर द्वारा हमले किए जा चुके हैं मगर वन विभाग द्वारा जानवर को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
What's Your Reaction?