आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहे हैं 102 और 108 के एम्बुलेंस स्टाफ
आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहे हैं 102 और 108 के एम्बुलेंस स्टाफ
फतेहाबाद।आपातकालीन सेवाएं और बेहतर बनाने के लिए EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा 102 और 108 के ईएमटी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राल (मथुरा) मे प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें चार जिलों(आगरा, मथुरा, एटा, हाथरस) के स्टाफ प्रशिक्षित किया जा रहे हैं जिसमें लखनऊ से आए ईएमएलसी ट्रेनर हरिकिशोर और क्वालिटी लीडर सुधीर सिंह प्रशिक्षण दे रहे हैं|
हरिकिशोर ने बताया कि एंबुलेंस में जो भी आपातकालीन केस आते हैं उनको कैसे सुविधा देनी है ताकि हम पेशेंट की जान बचा सके| एंबुलेंस में उपलब्ध मेडिकल उपकरण और दवाइयों को किस प्रकार उपयोग करना एवम ऑक्सीजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी|
सुधीर सिंह ने बताया कि हमारे पास केस आते ही 30 सेकंड में एंबुलेंस को सीन के लिए मूव करना है और जल्दी से जल्दी कम से कम रिस्पांस टाइम में सीन पर पहुंचना है उसके बाद पेशेंट को उचित उपचार देते हुए अस्पताल में भर्ती करवा देना और उसके बाद एंबुलेंस को रिलीज कर देना है ताकि हम और भी मरीजों को और जरूरतमंदों को जल्दी से जल्दी और उचित सुविधा दे सकें| एंबुलेंस की साफ सफाई और रखरखाव के संबंध में बात की और गोल्डन हॉर्स के महत्व के बारे में बताया| प्रशिक्षण स्थल पर जिला प्रभारी रोहिताश वर्मा और सचिन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?