जूनियर वर्ग में सलोनी और सीनियर वर्ग में आदित्य रहा प्रथम

Sep 30, 2024 - 20:10
Sep 30, 2024 - 20:13
 0
जूनियर वर्ग में सलोनी और सीनियर वर्ग में आदित्य रहा प्रथम
संवाददाता फतेहाबाद अभिषेक वर्मा

जूनियर वर्ग में सलोनी और सीनियर वर्ग में आदित्य रहा प्रथम

फतेहाबाद।सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज स्याही पुरा में निषाद, लोधी राजपूत युवा संगठन द्वारा एक शिक्षा प्रतियोगिता की गयी।निषाद,लोधी राजपूत युवा संगठन द्वारा शिक्षा प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों छात्र छात्राओं को साईकिल भेंट कर पुरुस्कृत कर सम्मानित किया।जानकारी के अनुसार रविवार को सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज स्याहीपुरा में निषाद,लोधी राजपूत युवा संगठन द्वारा लोधी निषाद समाज के कक्षा 9-10 जूनियर वर्ग और कक्षा 11-12 सीनियर वर्ग के छात्रा -छात्राओं की पांचवी एक जिला स्तरीय शिक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसीओ कानपुर देहात ब्रज बिहारी व विशिष्ठ अतिथि अंजली राजपूत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाराज गुहराज निषाद व वीर एकलव्य के चित्र माल्यार्पण कर पुष्पअर्पित किये है। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वक्ताओं में पूर्व तहसील अध्यक्ष ख्यालीराम वर्मा,विजय सिंह वर्मा तहसील अध्यक्ष , अतर सिंह नरवरिया,शिवराम राजपूत ने अपने विचार विमर्श करते हुए छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति मोटिवेट किया। जूनियर वर्ग में सुताहरी की सलोनी ने प्रथम, फतेहाबाद के गौरव निषाद ने द्वितीय और बजरिया के अभिनव ने तृतीय की स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सीनियर वर्ग में धारापुरा फतेहाबाद के आदित्य वर्मा ने प्रथम,सिलावट पूठ राजाखेड़ा के अक्षय कुमार ने द्वितीय,गट्टपुरा फतेहाबाद के मोहित वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि बृज बिहारी व नर्सिंग ऑफिसर अंजली राजपूत ने शिक्षा प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल भेंट कर पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सौ छात्र छात्राओं को स्कूल बैग भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रहलाद सिंह फौजी, वेद प्रकाश वर्मा, राम जनेश वर्मा,भूरी सिंह,पीतम सिंह वर्मा, संजय वर्मा, जानकी प्रसाद, हरिकांत वर्मा,राजकुमार, गब्बर सिंह,राघवेंद्र सिंह,विनोद राजपूत,आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow