बारिश आंधी से विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर धराशाई, बिजली बाधित अंधेरे में डूबे दर्जनों गांव

Sep 13, 2024 - 05:38
 0
बारिश आंधी से विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर धराशाई, बिजली बाधित अंधेरे में डूबे दर्जनों गांव

बारिश आंधी से विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर धराशाई, बिजली बाधित अंधेरे में डूबे दर्जनों गांव

पिनाहट।ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश लगातार जारी है। बीते 36 घंटे से अधिक से बदरा बरस रहे हैं। जिसके चलते लोगों का जीवन अस्तित्व हो गया है। तो वही बारिश और आंधी के कारण क्षेत्र के कई जगह गांव में विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरकर धराशाई हो गए। चंबल मार्ग पर विद्युत पोल और लाइन टूट कर जमीन पर गिर पड़ी, तो वहीं सेहा गांव में विद्युत पोल टूटने से ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर पड़ा,पिढौरा, विप्रावली, बसई अरेला, अरनोटा,क्योरी, उमरैठा, छदामीपुरा,नाहर सिंह पुरा, हुसैनपुरा, भदरौली, रैपुरा,बघरैना आदि गांव के पास विद्युत लाइन और विद्युत पोल टूट जाने के कारण अलग-अलग गांव की विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गई। बिजली घर से विद्युत सप्लाई लगाने का प्रयास भी किया गया मगर ट्रिपिंग के साथ कट ऑफ हो गई। करीब 30 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी क्षेत्र के दर्जनों गांव में बारिश के चलते बिजली नहीं पहुंची जिसके चलते लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस गए। बिजली नहीं पहुंचने के कारण विद्युत उपकरण नहीं चल सके। पानी भरने के लिए लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। बृहस्पतिवार को दिन भर शाम तक बारिश जारी रही। बिजली नहीं पहुंचने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत पोल और लाइन को जल्द ठीक किया जाए ताकि विद्युत सप्लाई बाधित होने में समस्या उत्पन्न ना हो सके अधिकारियों से मांग की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow